Car Driving Tips: कार चलाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो बर्बाद हो जाएगी कार
कार ड्राइविंग के समय अगर कुछ चीजों पर सही से ध्यान ना दी जाए तो आपको काफी परेशानी हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप वो गलतियां ना करें और कार को बर्बाद होने से बचा लें। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः कार चलाते वक्त आपको कई बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। इससे आप, आपका साथी और आपकी कार सभी सही सलामत रहेंगे। आपकी थोड़ी सी नजरअंदाजगी आपकी कार को बर्बाद कर सकती है।
अक्सर ड्राइविंग के समय कार जब सिग्नल पर रूकती है तो लोग कार को पहले गियर में रखते हुए क्लच को दबाएं रहते हैं। ऐसा करने से आपको बचना चाहिए, कार के एक जगह रूकने पर गियर को न्यूट्रल में डालें और ब्रेक लगाकर कार को रोक रखें। यदि आप केवल कार को रोकने के लिए क्लच को दबाए रखेंगे तो इससे क्लच के मैकेनिज्म में फ्रिक्शन होता है, जिसका सीधा असर क्लच प्लेट पर भी पड़ता है।
यह भी पढ़ें |
Car Driving Tips: हर लाइट वेट कार में जरूरी हैं ये फीचर्स, ड्राइविंग को बनाते हैं आसान
कार चलाते वक्त बाईं तरफ के साइड मिरर को लोग कई बार ठीक से सेट नहीं करते हैं, जो दुर्घटना का कारण बन जाता है। आप हमेशा अपने बाईं तरफ के साइड मिरर को सेट करके रखें। इससे आपको ड्राइविंग करते समय बेहद मदद मिलेगी।
लोग ड्राइविंग के समय अपने हाथ को गियर नॉब पर हर वक्त रखे रहते हैं। लोग गियर नॉब को हैंड रेस्ट की तरह इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करना बिल्कुल गलत है, इससे ट्रांसमिशन पर बिना वजह प्रेशर पड़ता है।
यह भी पढ़ें |
Automobile News: कार चलाने वालों के लिए जरुरी खबर: पिछली सीट पर बैठने पर सीट बेल्ट लगाना हुआ अनिवार्य