Site icon Hindi Dynamite News

DN Investigation: ITM चेहरी के छात्र आदित्य मिश्रा की रहस्यमयी मौत मामले में परिजनों ने कहा- हत्या का है शक

महराजगंज के चर्चित आईटीएम कालेज के छात्र आदित्य मिश्रा की मौत का रहस्य क्या है? क्या इसका कोई तार कालेज से जुड़ा है? क्या विवाद कालेज के अंदर का है या फिर कालेज के बाहर का? यह हर कोई जानना चाहता है। डाइनामाइट न्यूज़ की खोजी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Investigation: ITM चेहरी के छात्र आदित्य मिश्रा की रहस्यमयी मौत मामले में परिजनों ने कहा- हत्या का है शक

चेहरी (महराजगंज): आईटीएम कालेज में पढ़ने वाले बी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र और निचलौल थाने के खरचौली गांव के निवासी आदित्य मिश्रा की लाश बुधवार उसके किराये के घर के कमरे में फंदे से लटकती मिली थी।

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: क्या है आईटीएम में पढ़ने वाले छात्र आदित्य मिश्रा की रहस्यमयी मौत का सच? पुलिस ने 302 में दर्ज किया केस, क्या असली गुनहगारों को पकड़ पायेगी पुलिस?

इस रहस्यमयी मौत के कारण को हर कोई जानना चाहता है। कल शाम मृतक छात्र के साथियों ने जिला अस्पताल स्थित मुख्य सड़क जामकर न्याय की मांग की। शहर कोतवाल के आश्वासन पर किसी तरह जाम खुला और 302 का केस अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही प्रगति न होने से आक्रोश बढ़ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ ने जिले की इस सबसे बड़ी खबर पर जिला अस्पताल से लेकर मृतक छात्र के खरचौली स्थित गांव तक जाकर पड़ताल की और परिजनों से लेकर आदित्य के साथियों तक से बात की। इस मामले में मृतक पक्ष सीधे-सीधे इसे हत्या करार दे रहा है।

सवाल यह है कि पुलिस ने कालेज प्रबंधन से क्या कोई पूछताछ की? या फिर हर मामले की तरह इस मामले में भी बिना जांच क्लिनचिट देने की तैयारी है, इसको लेकर जिले भर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Exit mobile version