Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: जिला पंचायत महराजगंज के अपर मुख्य अधिकारी की कुर्सी खाली, चर्चाओं का बाजार गर्म

महराजगंज जनपद के जिला पंचायत से हर साल करोड़ों रुपये के टेंडर होते हैं। जिसमें गजब का खेल होता है। इसी जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी (AMA) की कुर्सी खाली है। जिसको लेकर खूब चर्चाएं हो रही है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: जिला पंचायत महराजगंज के अपर मुख्य अधिकारी की कुर्सी खाली, चर्चाओं का बाजार गर्म

महराजगंज: जनपद का अत्यंत चर्चित विभाग जिला पंचायत इन दिनों फिर चर्चा के केन्द्र में हैं। वजह है अपर मुख्य अधिकारी (AMA) की खाली कुर्सी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गोरखपुर निवासी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत रमेश सिंह 31 मार्च को सेवानिवृत हो चुके हैं। इनके सेवानिवृत होने के बाद अब तक नयी तैनाती नहीं हो पायी है। ऐसे में किसी नए AMA की तैनाती न होने से काम प्रभावित तो है ही साथ ही तमाम तरह की अटकलें भी लग रही हैं। 

 

31 मार्च 2024 को सेवानिवृत हुए AMA रमेश सिंह

इस मलाईदार जिला पंचायत से हर साल करोड़ों रुपये के टेंडर होते हैं। जिसमें गजब का खेल किया जाता है। चर्चा इस बात की भी है कि क्या AMA की कुर्सी का किसी को अतिरिक्त चार्ज दिया जायेगा। यदि हां तो किसको? लोकसभा चुनाव से पहले नए AMA की तैनाती न करके अगल–बगल जनपद के अपर मुख्य अधिकारी को अटैच करने की भी चर्चाएं खूब हैं।

नही है कोई इंजीनियर

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सेवानिवृत होने के बाद कार्यालय खाली है। किसी इंजिनियर की भी तैनाती यहां नही है जिसे अतिरिक्त चार्ज दिया जाये।

सीडीओ को मिल सकता है अतिरिक्त चार्ज

यूं तो सीडीओ जिला पंचायत के पदेन मुख्य अधिकारी होते हैं लेकिन चर्चा है कि अपर मुख्य अधिकारी का चार्ज सीडीओ को भी दिया जा सकता है।

संतोष राय का बयान

इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय से जब डाइनामाइट न्यूज ने बात की तो उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी की तैनाती या अटैच संबंधी जानकारी नही है। शासन के ऊपर है कि किसको जिम्मेदारी दी जायेगी।

30 वर्ष में एक बार मिल था सीडीओ को चार्ज

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत का अतिरिक्त चार्ज 30 वर्षो में सिर्फ एक बार तत्कालीन सीडीओ विष्णु स्वरूप मिश्र को 2007 में मिला था लेकिन वे इस पद पर एक महीना भी नही रह पाए थे।

Exit mobile version