Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: लक्ष्मीपुर ब्लॉक में प्रधान संघ अध्यक्ष चुनने को लेकर खड़ा हुआ हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में प्रधान संघ अध्यक्ष चुनने को लेकर ग्राम प्रधानों के बीच बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। जिसके बाद माहौल को काबू करने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: लक्ष्मीपुर ब्लॉक में प्रधान संघ अध्यक्ष चुनने को लेकर खड़ा हुआ हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): लक्ष्मीपुर ब्लॉक में प्रधान संघ अध्यक्ष चुनने को लेकर ग्राम प्रधानों के बीच बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। शनिवार को लक्ष्मीपुर ब्लॉक में ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष को चुनने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान ग्राम प्रधानों की आपसी सहमति न बनने पर गहमा-गहमी शुरू हो गई। जिसके बाद हो हल्ला मचने लगा। 

किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही पुरंदरपुर के एसओ सत्येंद्र राय  मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया।

घटना के बारे में पुरंदरपुर के एसओ सत्येंद्र राय ने बताया कि हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया गया। अब लोगों की सहमति पर प्रधान संघ अध्यक्ष चुनने के लिए एक तारीख तय की जाएगी, जिसमें पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी।
 

Exit mobile version