

देश भर से आ रही नाकामियों की खबर के बाद आखिरकार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को ढ़ीले पेंच कसने की सुध आयी है। अब योगी ने टीम 11 को भंग कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की एक बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है।
हर जगह से हो रही भारी आलोचनाओं के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ को ढ़ीले पेंच कसने की सुध आयी है।
कोरोना से निपटने में नाकाम टीम-11 को सीएम योगी ने किया भंग, यूपी में अब अलग-अलग क्षेत्रों की कुल 9 टीमें बनायी जा रही हैं, जिनमें कुछ का नेतृत्व मंत्री तो कुछ का नेतृत्व अफसर करेंगे @DynamiteNews_
— Manoj Tibrewal Aakash (@Manoj_Tibrewal) April 30, 2021
कोरोना से निपटने को लेकर योगी रोजाना अफसरों के साथ बैठक करते थे। इस बैठक में कुल 11 लोग शामिल होते थे, जिसे टीम 11 का नाम दिया गया था।
अब इस टीम की नाकामियों के बाद योगी ने इसे भंग कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब अलग-अलग क्षेत्रों की कुल 9 विशेषज्ञ टीमें बनायी जा रही हैं। जिनमें कुछ का नेतृत्व मंत्री तो कुछ का नेतृत्व अफसर करेंगे।
No related posts found.