लखनऊ: मौसम वैज्ञानिक माने जाने वाले आईपीएस अफसर भी कमाल के हैं। तीन आईपीएस पीवी रामाशास्त्री, मनोज कुमार और नितिन तिवारी तो किसी तरह राज्य सरकार से एनओसी हासिल कर दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर पहुंच चुके हैं लेकिन अभी डेढ़ दर्जन अफसर ऐसे हैं जिनकी दबी इच्छायें कुलांचे मार रही है और सीएम दरबार में किसी न किसी तरह एनओसी हासिल करने के लिए दिन-रात एक किये हैं।
इन अफसरों में जूनियर से लेकर सीनियर तक शामिल हैं। डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक ये वे अफसर हैं जो साढ़े चार साल में जमकर खेल किये हैं। अब ये चाहते है कि किसी तरह दिल्ली पहुंच जायें ताकि यदि कहीं कोई सत्ता परिवर्तन होता भी है तो नये निजाम के सामने फेस सेविंग का मौका बना रहे।
अंदर की खबर ये है कि जब ये अफसर गृह विभाग और सीएम दरबार में आवेदन कर रहे हैं तो किसी को भी हरी झंडी नहीं दी जा रही है। ऐसे में ये आईपीएस रामाशास्त्री, मनोज और तिवारी को दी गयी एनओसी के आधारों को लेकर दबी जुबान से सवाल खड़ा कर रहे हैं।
रामाशास्त्री ने तो वाराणसी जोन के एडीजी से लेकर लखनऊ तक साढ़े चार साल तक जमकर सत्ता की मलाई का रसास्वादन लिया और जब चुनावी बेला आयी तो फिर दिल्ली का रुख कर लिया।

