DN Exclusive: लखीमपुर हिंसा में किसानों की मौत के बीच केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा का दबंगई भरा वीडियो हुआ वायरल

रविवार को अपने पुत्र की गाड़ी से कुचलकर किसानों की मौत के मामले में घिर लखीमपुर खीरी के भाजपा सांसद और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का कुछ दिन पहले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें ये किसानों को धमकाते और अपना पुराना इतिहास बताते नजर आ रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 October 2021, 6:03 PM IST

लखीमपुर खीरी: मैं सिर्फ मंत्री, सांसद या विधायक नहीं हूं, मेरा पहले का इतिहास पता कर लेना, मैं अपने पर उतर आऊं तो बलिया तो क्या लखीमपुर खीरी, कहीं भी पता नहीं लगेगा।

यह धमकाने भरा अंदाज है लखीमपुर खीरी के भाजपा सांसद और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का।

वे कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

उनके धमकाने के चंद दिन बाद रविवार को उनके पुत्र आशीष ने कई किसानों को अपनी गाड़ी से कुचल दिया है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो 26 सितंबर की एक सभा के दौरान का है। 

Published : 
  • 3 October 2021, 6:03 PM IST