Site icon Hindi Dynamite News

जिला स्वच्छता समिति के समीक्षा में डीएम ने दिया बड़ा आदेश, दो दर्जन से ज्यादा आशा संगिनियो की होगी नए सिरे से भर्ती, परतावल के बीपीएम पर कार्रवाई

जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट सभागार में संपन्न हुई। पढ़िए पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जिला स्वच्छता समिति के समीक्षा में डीएम ने दिया बड़ा आदेश, दो दर्जन से ज्यादा आशा संगिनियो की होगी नए सिरे से भर्ती, परतावल के बीपीएम पर कार्रवाई

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के संचालित योजनाओं की मासिक प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनावार/बिन्दुवार विभिन्न बिंदुओं पर उपस्थित अधिकारियों से सीएचसी/पीएचसी वार जानकारी ली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समीक्षा में जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि 34 आशा संगिनियो की भर्ती नए सिरे से होगी साथ ही साथ प्रतिरक्षण बीसीजी टीका लगवाने में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के बीपीएम फिसड्डी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने वेतन रोकने का आदेश दिया है।

उन्होंने सभी एमओओसी को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखते हुए बाहर इस आशय का बोर्ड लगाये कि किस दिन किस बेडशीट का इस्तेमाल हो रहा है ताकि उच्चाधिकारियों द्वारा अस्पताल के निरीक्षण में इस बिंदु पर जांच की जा सके साथ ही सभी एमओओसी यह भी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक सीएचओ प्रतिदिन (कार्यदिवस) में 10 स्क्रीनिंग करना सुनिश्चित करें ताकि निर्धारित लक्ष्य में प्रगति हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि एएनएम द्वारा अच्छा कार्य करने पर उन्हें सीएमओ द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाए ताकि योजनाओं में और अधिक उपलब्धि हासिल की जा सके। उन्होंने सभी एमओओसी को निर्देशित किया कि सीएचसी पीएचसी में उपलब्ध फॉगिंग मशीन से फॉगिंग कराये तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

अनराइट में प्राप्त धनराशि से जरूरी सामानों का ही खरीदारी करें अनावश्यक रूप से पैसा व्यय न करें। आयुष्मान भारत 70 वर्ष से ऊपर गोल्डन कार्ड बनाने में सभी जिम्मेदार रुचि लेकर इसमें और प्रगति प्राप्त करें।

Exit mobile version