Site icon Hindi Dynamite News

एक राजनीतिक दल के जिला पदाधिकारी को रंगरेलियां मनाते पुलिस ने पकड़ा, फिर छोड़ा, चर्चाओं का बाजार गर्म

महराजगंज जिले के फरेन्दा कस्बे से एक बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। पूरी खबर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एक राजनीतिक दल के जिला पदाधिकारी को रंगरेलियां मनाते पुलिस ने पकड़ा, फिर छोड़ा, चर्चाओं का बाजार गर्म

फरेन्दा (महराजगंज): एक महिला के साथ रंगरेलियां मनाते एक राजनीतिक दल के जिला पदाधिकारी को कल रात फरेन्दा पुलिस ने पकड़ा है। इसके बाद इसे छोड़ भी दिया गया। इसे लेकर इलाके में जबरदस्त चर्चाओं का बाजार गर्म है। जब पुलिस मौके पर पहुंचे तो नेता का अंदाज देखने लायक था।

गले में सोने की चैन लटकाये यह नेता बनियान तौलिये में बेखौफ था तो वहीं इसकी महिला साथी रोती दिखायी दी। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिसकर्मी ने जब इस नेता को पकड़ा तो कहने लगा कि इसे तो मैं शरीफ समझता था तबी मैंने कभी यहां रेड नहीं डाली लेकिन ये तो कुछ और ही निकला।

इसके बाद पुलिसकर्मी ने कहा कि रखैल रखना अपराध है तुमको पता है या नहीं, मैं तुमको जेल भेजूंगा, इसके बाद बेखौफ नेता ने कहा कि भेज दो जेल।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि यदि पुलिस ने इस नेता को पकड़ा तो फिर किसके इशारे पर इसे बिना कानूनी कार्यवाही छोड़ा गया?

Exit mobile version