Site icon Hindi Dynamite News

क्रिकेट किट में नजर आए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक, जानें मतदाताओं को मैच खेलकर कैसे किया जागरूक

महराजगंज में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मैत्री क्रिकेट के आयोजन में डीएम व एसपी ने प्रतिभाग किया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
क्रिकेट किट में नजर आए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक, जानें मतदाताओं को मैच खेलकर कैसे किया जागरूक

महराजगंजः क्षेत्रीय स्टेडियम में रविवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

मैच में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारियों के अलावा दिव्यांग खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया।

मैच के उपरांत खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए डीएम अनुनय झा ने लोगों को मतदान के फायदे बताए।

उन्होंने कहा कि विधानसभाओं के विकास के साथ ही जनप्रतिनिधि हमारी समस्याओं का निदान कराने वाला होना चाहिए।

शिक्षित और अनुभवी प्रत्याशी को मत दें ताकि एक जागरूक व्यक्ति हमारी परेशानियों को समझकर उनका निदान कराए।

ईमानदार, मधुर व्यवहार के धनी व्यक्त्तिव वाले प्रत्याशी का चयन जनता को करना चाहिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने भी मतदाताओं को मत के बारे  में जरूरी व प्रमुख टिप्स दिए। 

Exit mobile version