Site icon Hindi Dynamite News

नगर पंचायत आनन्द नगर में विवाद और बढ़ने के आसार, वेतन भुगतान का फ़ाइल बैंक से बैरंग वापस, हस्ताक्षर मिसमैच

कर्मचारियों के वेतन का फ़ाइल बैंक से वापस हो गया है क्योंकि चेयरमैन का हस्ताक्षर मिसमैच कारण बताया जा रहा है पढ़े पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नगर पंचायत आनन्द नगर में विवाद और बढ़ने के आसार, वेतन भुगतान का फ़ाइल बैंक से बैरंग वापस, हस्ताक्षर मिसमैच

फरेंदा (महराजगंज) आदर्श नगर पंचायत आनंदनगर में अध्यक्ष व ईओ का विवाद थमता नजर नही आ रहा है। कर्मचारियों का पांच माह से वेतन न भुगतान होने के मामले में जिलाधिकारी द्वारा भेजे गए पत्र पर नगर विकास विभाग के सचिव ने चेयरमैन फरेंदा विजयलक्ष्मी जायसवाल से स्पष्टीकरण मांगा है यह स्पष्टीकरण15 दिनों के अंदर नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ईओ पूजा सिंह परिहार ने बैंक में नगर अध्यक्ष का हस्ताक्षर में अंतर होने का आरोप लगाया है। जिस पर बैंक में भी अध्यक्ष के हस्ताक्षर में अंतर पाया गया है।

कुल मिलाकर अब नगर अध्यक्ष के सामने मुसिबत खड़ी हो गई है। नगर अध्यक्ष व ईओ के विवाद में कर्मचारी का वेतन 5 माह से नही मिल रहा है। जिससे आक्रोशित कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर नगर अध्यक्ष का लगातार विरोध कर रहे है।

आक्रोशित कर्मचारियों ने सड़क पर कूड़ा फैलाकर अपना विरोध जताया था। बैंक में हस्ताक्षर मिसमैच होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है। तो वही अभी यह विवाद और आगे तक चलने का प्रबल संभावना बताया जा रहा है।  

Exit mobile version