मुंबई: दिलजीत दोसांझ ने 26 अक्टूबर को दिल्ली से अपने 'दिल लुमिनाटी टूर इंडिया' की शुरुआत की। अब तक वे दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद में अपने धमाकेदार कॉन्सर्ट कर चुके हैं। उनका अगला शो मुंबई में 19 दिसंबर को होने वाला है। हाल ही में इस कॉन्सर्ट के टिकट्स की लाइव सेल शुरू हुई, और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।
फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के सिल्वर कैटेगिरी के टिकट की कीमत 4,999 रुपये थी और सिर्फ 50 सेकेंड में बिक गए। इसके अलावा गोल्ड कैटेगिरी के टिकट भी चंद मिनटों में पूरे सेल हो गए। दिलजीत के फैंस के बीच उनके कॉन्सर्ट को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार कॉन्सर्ट के अब केवल फैन पिट और एमआईपी लाउंज: स्टैंडिंग कैटेगरी के टिकट ही उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत क्रमशः ₹21,999 और ₹60,000 है।
दिलजीत ने जताई खुशी
दिलजीत ने अपने शो की घोषणा करते हुए कहा, “मुंबई सपनों का शहर है और यहां परफॉर्म करना हमेशा खास होता है। मैं अपने फैंस के लिए दिल-लुमिनाती एक्सपीरियंस लेकर आ रहा हूं।”
इन शहरों में परफॉर्म करेंगे दिलजीत
दिलजीत आने वाले दिनों में वो कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में भी शो करेंगे।

