Site icon Hindi Dynamite News

12 हजार ट्रेन कोचों में लगाये गये डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड: रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में कहा कि 12 हजार से अधिक नवनिर्मित कोचों में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाये गये हैं जिनमें आगामी स्टेशन, गंतव्य और ट्रेन के चलने की स्थिति सहित विभिन्न सूचनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
12 हजार ट्रेन कोचों में लगाये गये डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड: रेल मंत्री

नयी दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में कहा कि 12 हजार से अधिक नवनिर्मित कोचों में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाये गये हैं जिनमें आगामी स्टेशन, गंतव्य और ट्रेन के चलने की स्थिति सहित विभिन्न सूचनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।

वैष्णव ने यह बात एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही। उन्होंने कहा, ‘‘वंदे भारत, पुश पुल, तेजस, हमसफर आदि तथा इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) एवं मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीप्ल यूनिट (एमईएमयू) जैसी ट्रेनों के कोचों में डिजिटल डिस्प्ले लगाया गया है जिसमें आगामी स्टेशन, गंतव्य, गाड़ी के चलने की स्थिति जैसी सूचनाएं रहेंगी।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि एसी इकनॉमी कोच और ‘विस्टाडोम’ कोच में भी डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड रहेगा। उन्होंने कहा कि इस समय 12 हजार से ज्यादा कोच में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाये गये हैं।

वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेल चरणबद्ध ढंग से विभिन्न ट्रेन में इन्हें लगाने का प्रयास कर रहा है।

Exit mobile version