Site icon Hindi Dynamite News

West Bengal Election: बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद तीसरी बार ‘दीदी’ ने ली CM पद की शपथ, जानिए पूरी डिटेल

बंगाल विधानसभा में जीत दर्ज करने के बाद आज तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली है। कोरोना काल के कारण इस समारोह में केवल 50 लोग ही शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
West Bengal Election: बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद तीसरी बार ‘दीदी’ ने ली CM पद की शपथ, जानिए पूरी डिटेल

कोलकाताः बंगाल विधानसभा में जीत दर्ज करने के बाद आज तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ले ली है। उनके साथ किसी भी मंत्री ने शपथ नहीं ली है। इस दौरान मंच पर ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ही नजर आए।

शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने सबसे पहले लोगों का धन्यवाद किया। इसके बाद आगे कहा, '11:30 बजे हम कोविड पर एक मीटिंग करने वाले हैं। इसके बाद तीन बजे हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगे। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। अगर किसी भी दल के व्यक्ति ने हिंसा की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं शांति के पक्ष में हूं और रहूंगी।'
 

तृणमूल कांग्रेस की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में कुछ विशिष्ट लोगों को न्योता भी दिया गया है। इनमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली समेत अन्य लोग शामिल रहे। चुनावी समर के दौरान टीएमसी के रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। हालांकि, दिलीप घोष ने शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार कर दिया है।

Exit mobile version