Site icon Hindi Dynamite News

डायल 100 के सिपाही ने एक वृद्ध और अपने ही विभाग के सिपाही को पीटा, पीटने वाले ने ही दर्ज कराई रिपोर्ट

वर्दी की गरमी में आकर सिपाही ने एक वृद्ध और अपने विभाग के ही लखनऊ में तैनात सिपाही को मामूली कहासुनी पर पीट दिया। पिटाई करने वाला सिपाही डायल 100 बाइक की सर्विस करवाकर लौट रहा था। इसी दौरान जाम में फंसने पर नाराज सिपाही ने यह हरकत की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
डायल 100 के सिपाही ने एक वृद्ध और अपने ही विभाग के सिपाही को पीटा, पीटने वाले ने ही दर्ज कराई रिपोर्ट

लखनऊ/सुल्‍तानपुर: डायल 100 के सुल्‍तानपुर के लंभुआ बाजार के एक थाने में तैनात सिपाही ने लखनऊ के कैसरबाग में तैनात सिपाही और उसके वृद्ध दादा को पीट दिया। साथ ही लखनऊ में तैनात सिपाही पर रिपोर्ट दर्ज भी करा दी है। 

यह भी पढ़ें: सुल्‍तानपुर में गठबंधन प्रत्याशी से केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की बहस, वोटरों को धमकाने का आरोप

पिटाई करने वाला सिपाही डायल 100 बाइक की सर्विस करवा कर लंभुआ बाजार के चांदा थाने जा रहा था। इस दौरान लंभुआ बाजार में जाम होने पर लखनऊ के कैसरबाग थाने में तैनात सिपाही संजय यादव से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। सिपाही के साथ उसके वृद्ध दादा भी थे। 

यह भी पढ़ें: एसटीएफ ने दो शराब तस्‍करों को साढ़े छह लाख की शराब के साथ किया गिरफ्तार

कहासुनी बढ़ने पर चांदा थाना जा रहे सिपाही ने कैसरबाग में तैनात सिपाही संजय यादव से मारपीट कर दी। वहीं बीचबचाव में आए वृद्ध दादा को भी पीट दिया। जिससे सिपाही और वृद्ध को अच्‍छी खासी चोट लग गई। 

यह भी पढ़ें: ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ भाजपाइयों ने हजरतगंज थाने में दी तहरीर

वहीं मारपीट करने वाले सिपाही ने ही लखनऊ के सिपाही पर रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है। 

Exit mobile version