Site icon Hindi Dynamite News

यूएनईपी डॉक्यूमेंट्री सीरीज में शामिल हुई दिया मिर्जा, इस हॉलीवुड अभिनेता के साथ करेगी काम

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा, हॉलीवुड स्टार एडवर्ड नॉर्टन के साथ संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के लिए बनाई जा रही वृत्तचित्र श्रृंखला 'रिस्टोर: फिल्म्स फ्रॉम द फ्रंटियर्स ऑफ होप' से जुड़ी हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूएनईपी डॉक्यूमेंट्री सीरीज में शामिल हुई दिया मिर्जा, इस हॉलीवुड अभिनेता के साथ करेगी काम

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा, हॉलीवुड स्टार एडवर्ड नॉर्टन के साथ संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के लिए बनाई जा रही वृत्तचित्र श्रृंखला 'रिस्टोर: फिल्म्स फ्रॉम द फ्रंटियर्स ऑफ होप' से जुड़ी हैं।

मिर्जा यूएनईपी की सदभावना दूत हैं और संयुक्त राष्ट्र महासचिव के लिए स्थायी विकास लक्ष्य की ‘एडवोकेट’ हैं। उन्होंने वृत्तचित्र के हिस्से के तहत ‘बिग ओसन स्टेट’के कथानक को अपनी आवाज दी है। यह कहानी उन सेंट लुसिया, कोमोरोस, वनुअतु जैसे देशों की है, जो गंभीर पर्यावरण खतरे का सामना कर रहे हैं।

मिर्जा (41) ने कहा कि इस श्रृंखला के साथ जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात है जो समुद्री जीवों की रक्षा करने के तरीकों की बात करता है।

मिर्जा ने कहा कि नागरिकों और युवा पीढ़ी को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए आगे आना चाहिए।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, परियोजना के तहत दुनिया के उन 10 स्थानों की कहानी साझा की जाएगी, जहां लोगों ने पर्यावरण संकट से निपटने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। श्रृंखला की एक कड़ी गंगा नदी के बारे में है।

Exit mobile version