Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया: वक्त से पहले मौसम ने बदले तेवर, भयंकर गर्मी का प्रकोप

उत्तर प्रदेश के देवरिया में भयंकर गर्मी का प्रकोप पड़ रहा है। गर्मी के चलते सड़क पर चलने वाले राहगीर एवं मजदूर हुए परेशान हो रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया: वक्त से पहले मौसम ने बदले तेवर, भयंकर गर्मी का प्रकोप

देवरिया: उत्तर प्रदेश में भयंकर गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में देवरिया नगर पालिका परिषद द्वारा भयंकर गर्मी के चलते किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चिलचिलाती धूप में रोजमर्रा के कार्यों से निकले राहगीरों, मरीजों, छात्र-छात्राओं एवं बड़े बुजुर्गों को गर्मी के चलते छाते का सहारा लेना पड़ रहा है।

देवरिया के जिला प्रशासन द्वारा एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा कड़ी धूप को देखते हुए प्रमुख चौराहों पर शीतल पेयजल की किसी प्रकार की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है।

कड़ी धूप के चलते प्यास के मारे लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इसके अलावा भारत सरकार और प्रदेश सरकार की प्रमुख जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत शहर के अंदर प्रमुख चौराहों पर लगे टोटी सप्लाई नदारत के समान है। 

सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत लगाई गई टोटी के अगल-बगल गंदगी का अंबार लगा हुआ है। 

देवरिया के प्रमुख चौराहों पर दर्जनों की संख्या में खुले में मवेशी इधर के मारे उधर, भटक रहे हैं और प्यास के कारण मारे-मारे फिर रहे हैं। 

चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों पर ठेले कुंचे वाले मौसमी फलों की दुकान लगाकर गर्मी से निजात दिलाने के लिये फलों को बेच रहे हैं।  

जिसमें नारियल का पानी, तरबूज, खरबूज, कड़ी बेल का शरबत, नींबू पानी सहित मौसमी फलों का जूस आदि बेचकर लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं।

Exit mobile version