Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के देवरिया में बड़ा हादसा, सिलेंडर विस्फोट में तीन बच्चों समेत चार लोंगो की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो गया। तीन बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के देवरिया में बड़ा हादसा, सिलेंडर विस्फोट में तीन बच्चों समेत चार लोंगो की मौत

देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया जनपद में शनिवार की सुबह पांच बजे गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। गैस सिनेंडर के फटने का कारण आग की चपेट आने से 3 बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूरा मामला देवरिया जनपद में भलुअनी थाना क्षेत्र के डुमरी ग्राम का है। शनिवार की सुबह शिवशंकर गुप्ता की पत्नी आरती देवी गैस चूल्हे पर चाय बना रही थी। इसी दौरान गैस में उसने लीकेज देखा तो शोर मचाया।

इस से पहले परिवार के अन्य लोग कुछ समझ पाते इतने में गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। बगल के कमरे में बच्चे सो रहे थे, वहां भी गैस सिलेंडर से आग फैल गई। 

आग में झुलसने से 42 वर्षिय आरती देवी और उनकी 14 वर्षिय पुत्री आंचल, 12 वर्षिय पुत्र कुंदन दस माह की मासूम श्रृष्टि की झुलसने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। जिस कमरे में गैस सिलेंडर फटा है, वह मकान अभी अर्धनिर्मित है। 
 

मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी घटना जायज़ा लिया। डीएम अखंड प्रताप सिंह,एसपी संकल्प शर्मा ने भी हादसे का मुआयना किया है। 

Exit mobile version