Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर ऱफ्तार यादव ने बनाई REEL, सब इंस्पेक्टर समेत दो सिपाही नपे

एनकांउटर के बाद गिरफ्तार रफ्तार गैंग के सरगना गैंगस्टर नीतेश यादव उर्फ रफ्तार का पुलिस कस्टडी में इलाज के दौरान रील वायरल होने पर एसपी ने एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 को सस्पेंड कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर ऱफ्तार यादव ने बनाई REEL, सब इंस्पेक्टर समेत दो सिपाही नपे

देवरिया: एनकांउटर के बाद गिरफ्तार रफ्तार गैंग के सरगना गैंगस्टर नीतेश यादव उर्फ रफ्तार का पुलिस कस्टडी में इलाज के दौरान रील वायरल होने पर एसपी ने एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 को सस्पेंड कर दिया। इस मामले में पुलिस ने रील बनाने वाले दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया।

सुरौली थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी नीतीश यादव उर्फ रफ्तार शातिर अपराधी और गैंगस्टर है। वह रफ्तार गैंग का सरगना है जिसमें सैकड़ो युवक सदस्य हैं। 24 जुलाई को एसओजी और लार पुलिस ने तड़के उसे एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसके पैर में गोली लगने पर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार को उसका व्हील चेयर पर जाते वक्त एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह दोनों हाथों से बेलौस अंदाज में अपने बाल को सहला रहा है। बगल में पुलिस वाले भी खड़े दिखाई दे रहे हैं । वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस पर सवाल उठने लगा। इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर कुंदन पटेल और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया।  

Exit mobile version