देवरिया: युवक की पीट-पीट कर निर्मम हत्या, बाइक मांगने पर हुआ विवाद

देवरिया के जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव में बाइक मांगने को लेकर हुए विवाद में बुधवार की रात युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 September 2024, 2:50 PM IST

देवरिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) में युवक को गांव के लड़के से बाइक मांगना भारी पड़ गया। जिले के खुखुंदू थाना (Khukhundoo Police Station) क्षेत्र के मुंडेरा गांव (Mundera Village) में बाइक मांगने को लेकर हुए विवाद में बुधवार की रात युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। जबकि महिला समेत दो लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायल को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सीओ समेत अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की।

मुंडेरा गांव की रहने वाली शीला पांडेय के बेटे से गांव का ही अखिलेश शाम को बाइक मांगा। जब वह बाइक नहीं दिया तो रात को गांव के 25 वर्षीय संगम मल्ल पुत्र रामायण, अखिलेश शीला पांडेय के परिवार के लोगों से उलझ गए। रात को लोगों ने संगम मल्ल की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही अखिलेश व शीला भी मारपीट में घायल हो गईं।
सभी को उपचार के लिए रात को 11 बजे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने संगम मल्ल को मृत घोषित कर दिया। शीला की हालत गंभीर है। मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

Published : 
  • 26 September 2024, 2:50 PM IST