Site icon Hindi Dynamite News

Dense Fog: कोहरे के कारण गंगासागर तक नौका सेवा बाधित

घने कोहरे के कारण सोमवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में गंगासागर के लिए नौका सेवाएं लगभग छह घंटे तक बाधित रहीं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Dense Fog: कोहरे के कारण गंगासागर तक नौका सेवा बाधित

Kolkata: घने कोहरे के कारण सोमवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में गंगासागर के लिए नौका सेवाएं लगभग छह घंटे तक बाधित रहीं। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मकर संक्रांति के अवसर पर, लाखों तीर्थयात्री गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर डुबकी लगाने और कपिल मुनि मंदिर में पूजा करने के लिए गंगासागर पहुंच रहे हैं।

सुंदरबन पुलिस जिले के अधिकारी ने बताया कि फेरी सेवा सुबह 3:30 बजे से बाधित हुई और सोमवार सुबह 9:40 बजे ही फिर से शुरू हो सकी। यह असुविधा घने कोहरे के कारण हुई। सुरक्षा कारणों से सेवा निलंबित कर दी गई।

कचुबेरिया और लॉट 8 से नौका सेवाएं बाधित हुईं।

पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव ने पुष्टि की कि दृश्यता में सुधार के बाद नौका सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने जानकारी दी कि कम से कम 40 जहाज अब उन यात्रियों को ले जा रहे हैं जो या तो गंगासागर पहुंचना चाहते हैं या तीर्थ स्थल से आ रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें : Weather Update: हरियाणा, पंजाब में शीतलहर का सितम जारी, जानें कितना गिरा पारा 

सोमवार को मकर संक्रांति के अवसर पर देशभर से लाखों तीर्थयात्रियों ने गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर पवित्र डुबकी लगाई।

Exit mobile version