रायबरेली: रेल कोच फैक्ट्री में संविदा कर्मियों का धरना प्रदर्शन

आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री में संविदा कर्मचारियों द्वारा एक निजी कम्पनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 November 2024, 6:20 PM IST

रायबरेली: आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री में संविदा कर्मचारियों द्वारा एक निजी कम्पनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया।बताया जा रहा है कि एक निजी कंपनी ने रेल कोच में संविदा कर्मचारियों को नौकरी पर रखा हुआ है। आज सुबह भारी संख्या में प्रदर्शनकारी रेल कोच फैक्टरी पहुंचे और वहां चल रहे काम को रोकते हुए कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किंग कंपनी के खिलाफ या प्रदर्शन हो रहा था।

जानकारी के अनुसार प्रदर्शन करने वालों ने बताया कि कंपनी की तरफ से रेल कोच फैक्ट्री में माली, प्लंबर, जेसीबी ड्राइवर आदि लोगों को काम पर रखा गया है।

वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके खाते में कंपनी द्वारा हर महीने रुपए आते हैं। जिसमें आधा पैसा किंग कंपनी के सुपरवाइजर दीपक पांडे वापस ले लेते हैं। यहां तक की त्योहार पर भी छुट्टी नहीं मिलती। हमारी ड्यूटी शाम 5:00 बजे तक रहती है। लेकिन उसके बाद भी काम के लिए रोका जाता है। 

धरना प्रदर्शन के बीच आए सीनियर सेक्शन इंजीनियर निश्चित राज ने कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा कि अगर वे काम पर नहीं लौटते हैं तो उनकी नौकरी समाप्त कर दी जाएगी और कभी रेल कोच के अंदर नहीं आने दिया जाएगा। लेकिन इस धमकी के बावजूद भी संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर डटे रहे और धरना प्रदर्शन चालू रखा। 

Published : 
  • 14 November 2024, 6:20 PM IST