Site icon Hindi Dynamite News

BBC Documentary Row: जामिया यूनिवर्सिटी में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा, प्रदर्शनकारी छात्र हिरासत में

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर जामिया यूनिवर्सिटी में छात्र प्रदर्शन पर उतारू हो गये। हंगामा बढता देखे पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में ले लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
BBC Documentary Row: जामिया यूनिवर्सिटी में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा, प्रदर्शनकारी छात्र हिरासत में

नई दिल्ली: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी में भी BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का ऐलान के बाद माहौल गरमा सा गया। यूनिवर्सिटी गेट पर प्रदर्शन कर रहे कई छात्रों को दिल्‍ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने का छात्र विरोध कर रहे थे, जिसके बाद माहौल खराब होता देख पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में ले लिया। 

डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग को लेकर जामिया यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया। ये छात्र यहां नारेबाजी कर रहे थे।  SFI और फ्रेटरनिटी मूवमेंट के कार्यकर्ताओं ने डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने का विरोध शुरू किया था।

छात्रों की नारोबाजी, प्रदर्शन और हंगामे के बीच जामिया यूनिवर्सिटी के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। छात्रों को उसके अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। यूनिवर्सिटी गेट पर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं।

जामिया के छात्रों ने कहा था कि वो बीबीसी की 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' डाक्यूमेंट्री दिखाएंगे। यूनिवर्सिटी ने छात्रों को नोटिस जारी किया। 

पुलिस के मुताबिक, वाकये को लेकर जामिया यूनिवर्सिटी की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Exit mobile version