Site icon Hindi Dynamite News

BBC Documentary Row: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर अब DU में बवाल, नारेबाजी, धारा 144 लागू, पुलिस फोर्स तैनात

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर देश के अलग-अलग कॉलेज में बवाल जारी है। अब इसकी आंच दिल्ली विश्वविद्यालय तक भी पहुंच गई है। यहां छात्र नारेबाजी कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
BBC Documentary Row: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर अब DU में बवाल, नारेबाजी, धारा 144 लागू, पुलिस फोर्स तैनात

नई दिल्ली: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर देश के अलग-अलग कॉलेज और हिस्सों में छात्रों समेत कई संगठनों का बवाल व प्रदर्शन जारी है। अब इसकी आंच दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) तक भी पहुंच गई है। BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर डीयू में ABVP और लेफ्ट विंग के छात्र आमने-सामने आ गए। NSUI स्क्रीनिंग की अनुमति चाहता है। दोनों छात्र गुटों में एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी होने लगी और हंगामा बढ़ने लगा। जिसके बाद पुलिस ने डीयू की फैकल्टी ऑफ आर्ट्स में धारा 144 लागू कर दी गई है। NSUI के कुछ छात्रों के हिरासत में लिया गया है। यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक डीयू में 144 सीआरपीसी धारा लागू है, इसलिए किसी भी तरह से भीड़ भाड़ या गैदरिंग गैर कानूनी है। पुलिस के मुताबिक नार्थ दिल्ली के इस एरिया में धारा 144 लगी हुई है।

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के NSUI का कहना है कि वे दिल्ली पुलिस से अनुरोध करना चाहते हैं कि उन्हें स्क्रीनिंग की अनुमति दें, हम इसे चुपचाप करेंगे। कोई दंगा नहीं भड़केगा। हम किसी भी हाल में डॉक्यूमेंट्री दिखाएंगे।  NSUI स्क्रीनिंग पर अड़े हुए हैं।

छात्रों के टकराव को बढ़ता देख दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के आर्ट्स फैकल्‍टी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

बता दें कि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी गई थी जिसके बाद भी छात्र स्‍क्रीनिंग के लिए इकट्ठा हो गए थे। फिलहाल आर्ट्स कैंपस के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है।

Exit mobile version