Site icon Hindi Dynamite News

Covid-19 Vaccination in UP: सरकार ने शुरू किया 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण के लिए पंजीकरण, ऐसे करें रजिस्ट्रशन

देश में 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण के पंजीकरण शुरु हो गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट जानिये पंजीकरण के लिये रजिस्ट्रशन प्रक्रिया
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Covid-19 Vaccination in UP: सरकार ने शुरू किया 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण के लिए पंजीकरण, ऐसे करें रजिस्ट्रशन

नई दिल्ली: कोरोना को हराने के लिये देश में एक और बड़ा अभियान शुरू हो गया है। देश में 15 साल से 18 साल के किशोरों के लिये कोविड रोधी टीकाकरण के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किशोरों के लिये टीकाकरण शुरू करने का ऐलान किया था, जिसके बाद आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किशोरों के लिये पंजीकरण शुरू होने का ऐलान किया।   

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण (Cowin Portal Registration) शनिवार से शुरू हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने ट्विटर के माध्यम से लोगों से अनुरोध किया कि वे टीकाकरण के लिए अपने परिवारों के पात्र किशोरों का पंजीकरण कराएं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्विट किया, ‘बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित। नववर्ष के अवसर पर आज (शनिवार) से 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण (anti-covid-19 vaccination) के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण शुरू किया जा रहा है। मेरा परिजनों से आग्रह है कि पात्र बच्चों के टीकाकरण के लिए उनका पंजीकरण कराएं।’

उल्लेखनीय है कि 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोरों के लिए टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू हो जाएगा। भारत में कोविड-19 टीकों की अब तक 145 करोड़ से अधिक डो दी जा चुकी हैं। ये डोज लेने वालों में केवल 18 से ऊपर उम्र वाले है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।

Exit mobile version