UP के सभी 75 जिलों में 18-44 आयु के लोगों के लिये कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत, जानिये इसकी प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश में आज से सभी 75 जिलों में 18 से 44 साल की उम्र वालों के लिये सरकार कोरोना टीकाकरण की शुरूआत कर रही है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इससे जुड़ा जरूरी अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 June 2021, 8:48 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज से राज्य के सभी 75 जिलों में 18 से 44 साल की उम्र वाले लोगों के लिये कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो रही है। इसके लिये सरकार द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा चुकी है। पहले दिन राज्य में करीब 1.70 लाख युवाओं के टीकाकरण का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया है। इसके लिये हर जिले में दो से तीन अतिरिक्त बूथ बनाए गए हैं। सरकार टीकाकरण के अधिकतम लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रय़ासों में जुटी हुई है। इसके लिये तमाम अफसरों और जनप्रतिनिधियों को भी जरूरी निर्देश दिये गये हैं।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अबसे कुछ घंटों बाद लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम से वैक्सीनेशन महाभियान की शुरुआत करेंगे। थोड़ी देर बाद सीएम योगी केडी सिंह बाबू स्टेडियम जाएंगे, जहां वह वैक्सीन महाभियान के शुरूआत के मौके पर अधिकारियों को कुछ जरूरी निर्देश भी देंगे। 

कोरोना टीकाकरण के लिये सरकार द्वारा बनाये गये अतिरिक्त बूथों पर केवल उन्हीं युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा, जिन्होंने पहले से स्लॉट बुक कराया है। इसलिये टीकाकारण के लिये स्लॉट बुक करने वालों के लिये ज्यादा सहुलियतें मिल सकेगी। वे उनके दिये गये निर्धारित समय पर वैक्सीनेशन सेंटर या बूथ पर पहुंचकर टीका लगवा सकेंगे। 

टीकाकरण अभियान का आगाज करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीकाकरण की समीक्षा की। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन की जीरो वेस्टेज को लेकर अधिकारियों को भी कई निर्देश जारी किये। इसके साथ ही एक दिन में अधिकतम लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य हासिल करने के भी निर्देश दिये गये हैं। 

राज्य में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों के वैक्सीनेशन के लिए स्पेशल अभिभावक बूथ भी बनाए गए। इसके लिये बच्चे का आधार कार्ड या जन्म संबंधी कोई दस्तावेज जरूरी होगा। सरकार का मानना है कि अभिभावकों के टीकाकरण से बच्चों में कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकेगा। इसलिये छोटे बच्चों के अभिबावकों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जायेगी।

सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के अस्पतालों में दो से तीन अतिरिक्त बूथ बनाने के निर्देश दिए हैं। परिवार कल्याण महानिदेशक एवं राज्य टीकाकरण प्रभारी डॉक्टर राकेश दुबे ने बताया कि हर जिले में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों के वैक्सीनेशन के लिए अभिभावक स्पेशल बूथ भी बनाए गए हैं। अभिभावकों को बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड लाना होगा। 

Published :