यूपी में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिये राज्य सरकार शुरू करेगी ये नई सुविधाएं

डीएन ब्यूरो

यूपी में कोरोना वायरस के बढते मामलों को रोकने के लिये सरकार कई तरह के प्रयासों में जुटी हुई। इसी क्रम में योगी सरकार ने एक और नया फैसला लिया है। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों पर काबू करने के लिये यूपी सरकार द्वारा एक के बाद एक कई तरह के महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहा है। इसकी क्रम में सरकार ने कल राज्य के होटलों में कोविड-19 केयर सेंटर्स स्थापित करने के आदेश दिये। अब सरकार ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में मरीजों के लिये होम आइसोलेशन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये है। अब राज्य सरकार निर्धारित प्रोटोकॉल की शर्तों के साथ कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति देगी। इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव को लेकर राज्य में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

माना जा रहा है कि यूपी में बड़ी संख्या में कोरोना के लक्षणरहित संक्रमित लोग हो सकते हैं, जो बीमारी को छिपा रहे। रोगियों के इस बर्ताव के कारण संक्रमण बढ़ सकता है। इस तरह की परेशानियों पर काबू पाने के लिये सरकार होम आइसोलेशन की इजाजत देगी। 

सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक राज्य में रोगी और उसके परिवार को होम आइसोलेशन के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके लिये जरूरी गाइडलाइड जल्द जारी की जायेगी। 
 










संबंधित समाचार