Lockdown in UP: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ा लॉकडाउन,17 मई तक रहेंगी पाबंदियां

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी के मद्देनजर यूपी में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अब 17 मई तक के लिए पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी में बढ़ा लॉकडाउन (फाइल फोटो)
यूपी में बढ़ा लॉकडाउन (फाइल फोटो)


लखनऊः उत्तर प्रदेश मे कोरोना संक्रमितों की तेज रफ्तार को देखते हुए एक बार फिर राज्य में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। अब राज्य में 17 मई तक सख्त पाबंदियां लगी रहेंगी। 

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह आंशिक कोरोना कर्फ्यू की तरह होगा। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। 

यह भी पढ़ें | Lockdown in UP: उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए अब कितने दिन रहेगी पाबंदियां


इसके साथ ही इस दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी, और कई नियमों में भी बदलाव के साथ सख्ती लगाई गई है। कार्यालयों में अब एक समय में एक तिहाई कार्मिक ही करेंगे काम। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश। दिव्यांग कार्मिक व गर्भवती महिलाएं पहले की तरह घर से ही करती रहेंगी काम। पिछले शासनादेश में 50% कार्मिकों को कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य करने के लिए दिए गए थे निर्देश।

यह भी पढ़ें | लखनऊ कलेक्ट्रेट के कई कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव, दो दिन के लिये कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालय बंद

बता दें की पंचायत चुनाव के बाद गावों में संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। गांव-गांव में कोरोना संक्रमितों के मामले देखने को मिल रहे हैं। जिसकी वजह से राज्य की स्थिति और ज्यादा चिंताजनक होती जा रही है। इसलिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन और पाबंदियों को बढ़ा दिया गया है।










संबंधित समाचार