Corona Update in UP: कोरोना का कहर जारी, जानें क्या है उत्तर प्रदेश का हाल
कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। जानिए क्या है इस समय यूपी का हाल। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊः पूरे देश में कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है और यहां 27,357 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं। राजधानी लखनऊ में कोरोना की रफ्तार डराने लगी है। यहां शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,913 नए मरीज मिले हैं और 36 लोगों की मौत हुई है। नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 700 मामले सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में 253 मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in UP: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ा लॉकडाउन,17 मई तक रहेंगी पाबंदियां
यह भी पढ़ें: कोरोना के चलते लॉकडाउन में कैद हुआ यूपी, रहें संभलकर, जानिये खास बातें
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी है कि- उत्तर प्रदेश में अब तक 91,03,334 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। इनमें से 16,10,320 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई है। दवाओं और उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाएं।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ कलेक्ट्रेट के कई कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव, दो दिन के लिये कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालय बंद
उत्तर प्रदेश में भी महामारी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये यूपी सरकार द्वारा राज्य में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, जिसके बाद शनिवार रात 8 बजे से यूपी में लॉकडाउन शुरू हो चुका है, जो सोमवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। बीती रात लॉकडाउन शुरू होते ही पुलिस द्वारा कल रात को ही दुकानों और बाजारों को जबरन बंद करा दिया गया था। आज रविवार सुबह से ही राज्य के बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है।