लखनऊ कलेक्ट्रेट के कई कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव, दो दिन के लिये कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालय बंद

डीएन ब्यूरो

यूपी की राजधानी लखनऊ कलेक्ट्रेट के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इससे वहां खलबली मच गयी है और कलेक्ट्रेट को दो दिन के लिये बंद कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित कलेक्ट्रेट  के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। कलेक्ट्रेट से जुड़े कर्मचारियों के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने से यहां खलबली मच गयी है। प्रशासन ने दो दिन के लिये कलेक्ट्रेट को बंद रखने का निर्णय लिया है।

प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कलेक्ट्रेट के कुछ कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद 19 और 20 अगस्त को कलेक्ट्रेट के सभी कार्यालयों को बंद रखा जायेगा। इस दौरान केवल कोविड-19 और आपदा प्रबंधन से जुड़े लोग ही कल्क्ट्रेट में प्रवेश कर सकेंगे।

प्रशासन के मुताबिक टीम द्वारा इन दो दिनों में पूरे कलेक्ट्रेट परिसर समेत सभी कार्यालयों को सैनेटाइज किया जायेगा और कोविड 19 से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा।

यह आदेश जिलाधिकारी बिविन कुमार मिश्र द्वारा जारी किया गया है।   
 










संबंधित समाचार