Corona in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक, लगातार बढ़ रही संख्या
कोरोना वायरस को रोकने के लिए कई कोशिशों के बाद भी उत्तर प्रदेश के हालात नहीं सुधर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है उत्तर प्रदेश में कोरोना के ताजा आंकड़े..
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सात नए मरीजों की पुष्टि हुई है। कल जांच किए 596 सैंपल में से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें एक का इल्जा आरएसएम अस्पताल में चल रहा है। जबकि पांच संक्रमितों का इलाज आरएलबी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, एक संक्रमित का इलाज सीतापुर में चल रहा है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर देश में जारी, जानें कुल केस की संख्या
यह भी पढ़ें |
Lockdown in UP: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ा लॉकडाउन,17 मई तक रहेंगी पाबंदियां
संतकबीरनगर जिले में दो नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। सोमवार रात दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब तक जिले में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। मेरठ में भर्ती बिजनौर के चांदपुर निवासी डॉक्टर की रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। प्रशासन क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर सील करने की तैयारी में जुटा है।
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के बाद यूपी के मंदिर में हुई दो साधुओं की धारदार हथियार से हत्या
यह भी पढ़ें |
Lockdown in UP: उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए अब कितने दिन रहेगी पाबंदियां
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने लखनऊ स्थित लोक भवन में 11 समितियों के अध्यक्षों के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति पर समीक्षा बैठक की।