लखनऊ: लॉकडाउन में नातिन की पहल, बूढी नानी के बर्थडे पर केक काटने पहुंची पुलिस

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के इस संकट में जहां कई लोग अपने परिजनों से दूर हैं, उसी बीच अनलॉक वन में लखनऊ कमिश्नरी पुलिस का एक सराहनीय काम सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



लखनऊः आलमबाग पुलिस ने बुजुर्ग महिला के जन्मदिन को इस लॉकडाउन में यादगार बना दिया है। घर में अकेली बुजुर्ग महिला से केक कटाकर पुलिस ने पसरे सन्नाटे को खुशियों से भरा है।

यह भी पढ़ें: सोमवार से खुलेंगे शांपिंग मॉल्स, लेकिन ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा प्रवेश

असल में नई दिल्ली से बुजुर्ग महिला की नातिन ने थाना आलमबाग इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी को फ़ोन कर कहा-नानी के बर्थडे पर केक काटने वाला घर में कोई नही हैं। मार्मिक परिदृश्य को संजीदगी से समझकर- इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी ने तुरंत मातहतों को बर्थड़े सेलिब्रेशन के निर्देश दिए थे।

फोन के बाद एसआई भिलावा गुलाब सिंह ने अपने सहयोगी कास्टेबल के साथ केक लेकर बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे। पुलिस ने बधाई देते हुए केक काटकर धूमधाम से बुजुर्ग महिला का बर्थडे  मनाया। आलमबाग के ओमनगर स्थित 60 वर्षीय बुजुर्ग सुमन आर्य का पुलिस ने धूमधाम से जन्मदिन मनाया। भावुक क्षणों में बुजुर्ग महिला ने पुलिस को धन्यवाद कहा।

यह भी पढ़ें: सामने आई दिल दहला देने वाली घटना, 5 लोगों के सुसाइड से मचा हड़कंप

महिला के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान उनकी नातिन दिल्ली से डिजिटल माध्यम से जन्मदिन की लाइव देख रही थी। नानी के जन्मदिन की खुशियां मनाने शरीक हुए पुलिसकर्मियों के कार्यो की परिजनों ने जमकर प्रशंसा की।










संबंधित समाचार