COVID-19 News in UP: कोरोना ने लिया विकराल रूप, एटा में एक दिन में 7 लोगों की मौत, सेनीटाइजेशन का काम शुरू

डीएन ब्यूरो

पूरे देश में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है, रोजाना लाखों की संख्या में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। एटा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हर जगह सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



एटाः पूरे देश में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है, रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। कोरोना की चपेट में उत्तर प्रदेश भी आ चुका है। यूपी के एटा में एक दिन में कोरोना के कारण 7 लोगों की मौत होने की खबर आई है।

यह भी पढ़ें: कोरोना का खौफ, कोविड संक्रमित महिला डॉक्टर ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान 

सूबे के एटा जनपद के नगर अलीगंज में आज कोरोना कर्फ्यू के दौरान एस डी एम,  पालिकाध्यक्ष ने नगर पालिका और फायर सर्विसेज की मदद से पूरे नगर के मुख्य मार्ग और गलियों में सेनीटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। बीते दिन एटा जनपद में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। हर रोज सौ से भी ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: COVID19India घर पर रहें, सुरक्षित रहें, कोरोना से बचाव के लिये अपनाएं ये जरूरी टिप्स 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया कि कोविड गाइडलाइंस का पूर्ण पालन कराए जाने के लिए समितियों का गठन कर उन्हें प्रभावी कर दिया गया है। चिकित्सा विभाग को अधिक से अधिक टेस्ट करने और वैक्सीनेशन के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन का सभी लोगों से निवेदन है कि बिना मास्क और दो ग़ज़ की दूरी के पालन न करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है, इसका अनुपालन सुनिश्चित कर हमारा सहयोग करें।










संबंधित समाचार