Maharajganj: स्वास्थ्य मंत्री ने लिया जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

डीएन ब्यूरो

शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल का दौरा करके जिले में कोरोना वायरस को लेकर की जा रही स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः कोरोना महामारी के बीच पहली बार किसी मंत्री का अस्पताल में दौरा हुआ है और मंत्री जयप्रताप सिंह ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होनें जिले में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या के भी जानकारी ली।

यह भी पढ़ें: सड़कों पर बेलगाम वाहनों पर कौन कसेगा शिकंजा, फिर एक दुर्घटना
आज स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत परखने के लिए जिला अस्पताल का निरीक्षण किया मरीजो के हालात से रूबरू हुए। इस दौरान जिला अस्पताल में लगभग 3 महीनों से खराब पड़े एक्सरे मशीन के बारे में जानकारी ली और उसे ठीक कराने का निर्देश भी दिए।

अस्पताल का जायजा लेते स्वास्थ्य मंत्री

इसके साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल में स्थित दर्जन भर वार्डो का निरीक्षण भी किया और जिला अस्पताल में कौन कौन सी सुविधा है और कौन सी नहीं है इसकी जानकारी भी ली।










संबंधित समाचार