UP Panchayat Polls: मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए करानी होगी कोविड-19 की जांच, सीडीओ ने जारी किए आदेश

डीएन ब्यूरो

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए जाने वाले मतगणना एजेंटों और प्रत्याशियों कोरोना रिपोर्ट ले जाना अनिवार्य होगा। सीडीओ ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सीडीओ ने जारी किया आदेश
सीडीओ ने जारी किया आदेश


महराजगंजः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए जाने वाले मतगणना एजेंटों और प्रत्याशियों के लिए पास कोरोना की रिपोर्ट ले जाना अनिवार्य होगा। एजेंटों को अपने साथ निगेटिव जांच की रिपोर्ट लेकर जानी होगी, जिसके बाद ही उन्हें मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। इस बाबत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश प्राप्त होने के बाद सीडीओ ने भी आदेश जारी कर दिए हैं।

महराजगंज जिले के 12 ब्लाकों में होने वाले मतगणना के दिन प्रत्याशी या एजेंट को बिना कोविड 19 के चेंक कराए और रिर्पोट ना होने पर अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी प्रत्याशी और ऐजेंट को 72 घण्टे पूर्व तक की रिपोर्ट का होना आवश्यक है। 
 










संबंधित समाचार