महराजगंज में जानिये कोरोना संक्रमितों का ताजा आंकड़ा, करें कोविड-19 नियमों का पालन

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के साथ राज्य के लगभग सभी जनपदों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये महराजगंज में कोरोना संक्रमितों की ताजा आंकड़ा

महराजगंज में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा
महराजगंज में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा


महराजगंज: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के साथ ही राज्य के कई जिलों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। महराजगंज जिला प्रशासन के मुताबिक आज यानि शुक्रवार को जनपद में 115 कोरोना के केस दर्ज किये गये। इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल पॉजीटिव मामलों की संख्या बढ़कर 6901 हो गई है।

यह भी पढ़ें: कोरोना से बचाव के लिये महराजगंज के CMS डा. एके रॉय से जानिये खास टिप्स, देखिये VIDEO

जिला प्रशासन द्वारा डाइनामाइट न्यूज को दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक  महराजगंज में पिछले 24 घंटों में नये केसों के साथ कुल कोरोना के आंकड़े निम्न तरह है।

1) जनपद में कोरोना पॉजीटिव मामलों की कुल संख्या – 6901

2) 24 घंटों में सामने आये नये मामलों की कुल संख्या – 115

3) 24 घंटें में कोरोना से मृतकों की कुल संख्या – 0 

4) उपचार के बाद स्वस्थ्य व डिस्चार्ज हुए कुल मरीजों की संख्या- 6117

5) होम आइसोलेशन वाले कुल मरीजों की संख्या – 4871

6) वर्तमान समय में होम आइसोलेशन वालों की कुल संख्या – 601

7) आज भर्ती हुए मरीजों की कुल संख्या – 5

8) जनपद में सक्रिय कोरोना मामलों की कुल संख्या – 686

9) कोरोना से मृतकों की कुल संख्या – 98 

सबसे ज्यादा कोरोना मामलों वाले चार प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों के नाम और संक्रमितों की वर्तमान संख्या निम्न तरह है। 

महराजगंज – 41, परतावल – 23, फरेंदा – 13, मिठौरा – 11










संबंधित समाचार