Covid-19: ट्रक में आवश्यक सामग्री की जगह दर्जनों लोगों को भरकर लाया गया महराजगंज, मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

एक तरफ जहां कोरोना के संकट से बचने के लिए कई तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र से एक ट्रक में दर्जनों लोगों को ठूसकर लेकर महराजगंज लाया गया है। इससे जिले में हड़कंप मच गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः शुक्रवार की सुबह एक ट्रक की चेकिंग के दौरान हर कोई हैरान रह गया है। जिले के कोल्हुई में महाराष्ट्र के पुणे से ट्रक में 49 लोगों को भरकर लाया गया है। जिससे जिले में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: मास्क न पहनने पर फरेंदा पुलिस ने बाइक चालकों का काटा ई चालान

ट्रक में मौजूद लोग

जिले के कोल्हुई थाना में सूचना मिलने पर एक ट्रक की जांच की गई जिसपर आवश्यक सामग्री का स्टिकर लगा था, एस ओ कोल्हुई ने बताया कि ट्रक को ललाईन पैसिया में पकड़ा गया है। जब ट्रक की जांच की तो सब हैरान रह गए, ट्रक में आवश्यक सामग्री की जगह 49 लोग बैठे थे, यह देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए पता चला कि यह ट्रक महाराष्ट्र के पूणे से आई है।

यह भी पढ़ेंः डीएम, सीडीओ ने गेहूं क्रय केंद्र फरेन्दा का लिया जायजा, जिम्मेदारों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश 

सभी लोगों को पुलिस क्वारंटाइन करने के लिए कोल्हुई थाना क्षेत्र के भगीरथपुर के एक इंटर कॉलेज में लेकर आई है। इस तरह से महाराष्ट्र से लेकर महराजगंज जिले तक आना और रास्ते में किसी को जानकारी ना होना भी सवाल उठाती है। कोल्हुई पुलिस ने बताया कि ट्रक में कुल 49 लोग है, जिसमें 35 लोग कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़हरा शिवनाथ के है। बाकी के लोग अलग अलग थाना क्षेत्र के है नौतनवां, परसामालिक, चौक, सोनौली और एक नेपाल के हैं।










संबंधित समाचार