Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Rape Case: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, परिजनों से कही ये बड़ी बात

दिल्ली कैंट के नांगल गांव में सामूहिक दुष्कर्म के बाद नौ साल की बच्ची की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार करने का मामला तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह ही पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार के लोगों को अपनी ही गाड़ी में बिठाकर बात की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Rape Case: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, परिजनों से कही ये बड़ी बात

नई दिल्लीः दिल्ली के कैंट इलाके के एक श्मशान घाट में नाबालिग बच्ची से कथित रेप के बाद हत्या  के का मामला तूल पकड़ रहा है। वहीं आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे। राहुल प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। ज्यादा भीड़ होने की वजह से उन्हें गाड़ी में ही बैठना पड़ा है। उन्होंने गाड़ी के अंदर बैठाकर पीड़िता के माता-पिता से बात की। 

परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा, मैंने परिवार से बात की और उन्हें सिर्फ न्याय चाहिए और कुछ नहीं। वह कह रहे हैं कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है, उनकी मदद की जानी चाहिए। हम वह करेंगे। मैंने उन्हें बताया है कि मैं उनके साथ खड़ा हूं। राहुल गांधी तब तक उनके साथ खड़ा है जब तक कि उन्हें न्याय नहीं मिल जाता।

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया था।  उन्होंने लिखा था कि, 'दलित की बेटी भी देश की बेटी है'।  वहीं खबर है कि आज दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे

दिल्ली कैंट इलाके के एक श्मशान घाट में मासूम बच्ची से कथित रेप के बाद हत्या कर परिवार को बिना बताए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर मंगलवार को बताया कि एक नाबालिग लड़की का उसके माता-पिता की सहमति के बिना रविवार रात ओल्ड नंगल श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया था। जिसके बाद परिजनों में आक्रोश है और न्याय की मांग की जा रही है। 

Exit mobile version