नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज दिल्ली स्थित वीर भूमि स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पिता को नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किये। राहुल गांधी ने भीगती बारिश में पिता को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राहुल गांधी के अलावा देश भर में कई कांग्रेसी नेताओं ने भारत रत्न राजीव गांधी को उनकी 75वीं जयंती पर याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर कांग्रेस ने देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके दिखाये मार्ग पर चलने की सभी से अपील की।

