Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Rains: बारिश से दिल्ली बेहाल-NCR, सड़कें बनी तालाब, लगा लंबा जाम

लौटते मानसून में बुधवार को अचानक मौसम बदल गया। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया। वहीं जलभराव होने से कई मार्गों पर जाम की स्थिति भी देखने को मिली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Rains: बारिश से दिल्ली बेहाल-NCR, सड़कें बनी तालाब, लगा लंबा जाम

नई दिल्ली: लौटते मानसून (Monsoon) में बुधवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में जमकर बादल बरसे। एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश (Rain) होने से सड़कों पर भारी जलभराव (Water Logging) हो गया। 

फरीदाबाद में लगा लंबा जाम

उधर, फरीदाबाद में नीलम पुल पर जलभराव होने के बाद तालाब जैसी स्थिति बन गई है। वहीं, बच्चों ने सड़कों पर हुए जलभराव का जमकर आनंद लिया। जलभराव की वजह से नीलम पुल पर जाम लग गया था, इसका सीधा असर हाईवे की सर्विस रोड पर स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

जगह-जगह जलभराव

तेज बारिश होने से कई इलाकों में बाढ़ की तरह जलभराव हो गया है। साथ ही सड़कों पर पानी भरने से जाम की स्थिति बन रही है। बताया गया कि बुधवार को सोनीपत, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद सहित दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालक जलभराव से जूझते हुए नजर आए। दिल्ली से आगरा वाहन भी जलभराव में फंसे रहे। ओल्ड फरीदाबाद, अजरौंदा चौक, बड़खल चौक, एनएचपीसी चौक पर जलभराव की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जाम को खुलवाने में पुलिसकर्मियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई चौराहों पर हाईवे के किनारे नाले तो बनाए गए है, लेकिन उन नालों को बड़ी ड्रेन से जोड़ा नहीं गया है। जिसकी वजह से थोड़ी सी वर्षा होते ही वह नाले भी ओपरफ्लो हो जाते हैं। उधर, कॉलोनियों और सेक्टरों से निकलने वाला पानी भी नेशनल हाईवे की तरफ आ गया है। जिससे स्थिति और अधिक विकट हो गई। नगर निगम अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे पर हुए जलभराव को खाली करने के लिए पंप लगा दिए गए है। स्थिति कुछ देर में ही सामान्य हो जाएगी।

Exit mobile version