Site icon Hindi Dynamite News

Rashmika Mandanna: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में FIR दर्ज, जानिये ये बड़े अपडेट

दिल्ली पुलिस ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के एक डीपफेक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के उपरांत शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rashmika Mandanna: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में FIR दर्ज, जानिये ये बड़े अपडेट

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के एक डीपफेक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के उपरांत शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स यूनिट में भारतीय दंड संहिता की धारा 465 (जालसाजी के लिए सजा) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी और 66ई के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि विभाग ने दल का गठन कर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली महिला आयोग ने इससे पहले दिन में वीडियो के संबंध में शहर की पुलिस को नोटिस भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

Exit mobile version