Site icon Hindi Dynamite News

Delhi News: पुलिस ने नए साल की जश्न मनाने के लिए दिल्ली के सुरक्षा बढ़ा दी है

दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और तैनाती बढ़ा दी है, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi News: पुलिस ने नए साल की जश्न मनाने के लिए दिल्ली के सुरक्षा बढ़ा दी है

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और तैनाती बढ़ा दी है, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  उपद्रव और यातायात उल्लंघन पर लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस सहित 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "क्रिसमस के बाद, हमने नए साल की पूर्व संध्या के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक मजबूत योजना बनाई है। हम चाहते हैं कि हर कोई नए साल का स्वागत बड़े उत्साह के साथ करे, लेकिन किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।"

 

नए साल के जश्न को लेकर न्यू ईयर ईव पर होटल, पब, मॉल और अन्य पार्टी स्थलों पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. जिसके लिए सभी स्थानीय थानों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। जनवरी महीने में रिपब्लिक डे का आयोजन और फिर उसके बाद फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है।

स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच समेत सभी जिलों की अलग-अलग यूनिट्स, लोकल थानों को निगरानी से सम्बंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं, पीसीआक, क्यूआरटी और बीट लेवल पर पेट्रोलिंग कर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।

 

नए साल के मौके पर सबसे ज्यादा आवाजाही दिल्ली के कनॉट प्लेस में एरिया रहती है। ऐसे में यहां पर सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े कर दिये गए हैं।

विदेशी सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर उन जगहों की पहचान की गई है जहां विदेशी सैलानियों की मूवमेंट अधिक होती है। न्यू ईयर की रात आतंकी खतरे को नाकाम करने के लिए कनॉट प्लेस में कमांडो दस्ते तैनात किए जाएंगे, जबकि बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड लगातार मूवमेंट पर रहेंगे।

इसके अलावा फाइव स्टार होतलोम समेत सभी बड़े होटलों को अतिरिक्त सुरक्षा-व्यवस्था करने के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। वहीं, सिविल ड्रेस में पुलिस बलों को भी तैनात किया जाएगा।

कनॉट प्लेस के अलावा खान मार्केट, सरोजनी नगर, लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, प्रीत विहार, हौज खास, साउथ एक्सटेंशन और पीतमपुरा जैसे अहम बाजारों और भीड़भाड़ वाले अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा के कड़ें इंतजाम रहेंगे. यहां शॉपिंग मॉल और पार्कों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.

इस दौरान आतंकी साजिशों को नाकाम करने के लिए लोगों से भी सहयोग की अपील की गयी है और कहा गया है कि, किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर उसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दें.

 

Exit mobile version