Bomb Threats: दिल्ली के स्कूलों में बम धमकी मामले में गिरफ्तारी, हैरान करने वाला खुलासा

दिल्ली पुलिस ने 400 से अधिक स्कूलों में बम की झूठी खबर फैलाने वाले मामले का खुलासा किया। इस मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2025, 4:05 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के 400 से अधिक स्कूलों में बम की झूठी खबर फैलाने वाले के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने 400 से अधिक स्कूलों में बम की झूठी खबर फैलाने वाले बच्चे को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस जांच में पता चला कि बच्चे के पिता का संबंध उस एनजीओ से है, जिसने आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था।

पुलिस अब इस मामले में एनजीओ की भूमिका की जांच कर रही है। 

यह घटना 12 फरवरी 2024 से शुरू हुई थी जब पहला फर्जी ईमेल भेजा गया था। मई में 120 से अधिक स्कूलों को ऐसे ईमेल मिले थे। 

पुलिस ने वीपीएन के उपयोग के बावजूद आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाई है।

Published : 
  • 14 January 2025, 4:05 PM IST