Delhi: पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी को लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भारी विरोध

भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा और निष्कासित नवीन जिंदल की भड़काऊ टिप्पणी को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद में शुक्रवार को भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2022, 3:06 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा और निष्कासित नवीन जिंदल की भड़काऊ टिप्पणी को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद में शुक्रवार को भारी विरोध प्रदर्शन हुआ।

साथ ही उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों से प्रदर्शन, नारेबाजी और पथराव की घटनाओं के समाचार मिले हैं। 

दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को हटा दिया है और अब स्थिति नियंत्रण में है।

विरोध प्रदर्शन पर जामा मस्जिद के शाही इमाम ने मीडियाकर्मियों को बताया, "मस्जिद द्वारा विरोध का कोई आह्वान नहीं किया गया। हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं, मुझे लगता है कि वे एआईएमआईएम के हैं या ओवैसी के लोग हैं। हमने स्पष्ट किया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम समर्थन नहीं करेंगे उन्हें,"।

भाजपा नेता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद नूपुर शर्मा को पार्टी से निंलबित तथा नवीन जिंदल को पार्टी से निष्काशित कर दिया गया था।   कुछ खाड़ी देशों ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है।

हालांकि, भारत ने गुरुवार को दोहराया कि पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी सरकार के विचारों को नहीं दर्शाती है और कहा कि टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Published : 
  • 10 June 2022, 3:06 PM IST