Delhi Firing: दिल्ली के वेलकम में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत

राजधानी दिल्ली के वेलकम में शनिवार को गोलीबारी की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 November 2024, 10:37 AM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शाहदरा जिले के वेलकम (Welcome) इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार देर रात एक शख्स पर ताबड़तोड़ फायर (Fire) कर दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत (Dead) हो गई। दूसरा शख्स गंभीर रुप से घायल (Injured) हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान नदीम के रुप में हुई  है। मृतक जींस बनाने का कारखाना चलाता था।

पुलिस ने बताया कि बदमाशों के हमले में नदीम नाम के एक शख्स की मौत हो गई जबकि शहनवाज नाम का एक अन्य शख्स घायल हो गया।

अपनी बाइक छोड़कर फरार हुए बदमाश 

जानकारी अनुसार वेलकम थाना क्षेत्र के कबीर नगर में शुक्रवार की रात फैक्ट्री से लौट रहे तीन दोस्तों के साथ बंदूकधारी बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की। स्कूटी से घर आ रहे दोस्तों से बाइक सवार बदमाशों ने सामान छीनने की कोशिश की। इसी दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद आरोपी अपनी मोटरसाइकिल छोड़ गए और मृतक की स्कूटी उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। 

पुलिस ने बताया कि हमलावर नदीम का पहले से ही इंतेजार कर रहे थे और उसके आते ही हमला कर दिया। हमलावर नदीम की स्कूटी और फोन लेकर फरार हो गए।

पुलिस का बयान 

पुलिस ने आर्म्स एक्ट और हत्या के तहत मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश जारी है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 9 November 2024, 10:37 AM IST