Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Fire: किशनगढ़ के एक फ्लैट में लगी भीषण आग, 1 की मौत, 5 झुलसे

दिल्ली के किशनगढ़ के एक फ्लैट में बुधवार को भीषण आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Fire: किशनगढ़ के एक फ्लैट में लगी भीषण आग, 1 की मौत, 5 झुलसे

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली(New Delhi) में एक फ्लैट में भीषण आग (Fire) लगने से बड़ा हादसा हो गया। साउथ वेस्ट दिल्ली के किशनगढ़ (Kishangarh) इलाके में  बुधवार सुबह को एक मकान में आग लग गई। जिससे पूरा परिवार आग की चपेट में आ गया और झुलसने से एक की मौत (Dead) हो गई। जबकि 5 लोग झुलस गए। पांचों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग चपेट में आ गए। घर के मुखिया लक्ष्मी मंडल प्राइवेट जॉब करते हैं। वह पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं।

जानकारी के अनुसार किशनगढ़ के नंद लाल भवन में दो कमरों वाले फ्लैट में आग लग गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर दो दमकल गाड़ियां और तीन पीसीआर वैन पहुंची। आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मी एस. मंडल का पांच सदस्यीय परिवार इस फ्लैट में किराए पर रह रहा था। शुरुआत में यह संदेह था कि एलपीजी सिलिंडर में रिसाव के कारण आग लगी थी, लेकिन एलपीजी सिलिंडर सुरक्षित मिला है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि आग की चपेट में आने से सन्नी (20), अनिता (40), आकाश मंडल (16), लक्ष्मी मंडल (45) झुलस गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version