Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Election: दिल्ली में केजरीवाल के आंबेडकर दांव से जुड़े सवाल पर देखिये कैसे फंसे आप नेता

दिल्ली चुनाव से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले डॉ अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना की घोषणा की है। इस योजना को लेकर डाइनामाइट न्यजू़ ने आप नेता के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की और तीखे सवाल पूछे। जानिये क्या दिया उन्होंने जवाब
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Election: दिल्ली में केजरीवाल के आंबेडकर दांव से जुड़े सवाल पर देखिये कैसे फंसे आप नेता

नई दिल्ली: देश की संसद से अंबेडकर पर शुरू हुई सियासत के बाद अब दिल्ली की राजनीति में भी अंबेडकर की एंट्री हो गया हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक ने केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले डॉ अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना का ऐलान किया हैं।

इसके तहत दिल्ली के एससी एसटी वर्ग से आने वाले छात्रों को फायदा मिलेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने इस योजना को लेकर आप नेता कुलदीप कुमार से जब यह सवाल किया कि शिक्षा पर सभी का अधिकार है और केवल केजरीवाल ने दलित बच्चों को ही क्यों इस योजना का पात्र बनाया तो उन्होंने इसका कोई स्पष्ट जवब न देते हुए कहा कि इस योजना का लाभ सभी वर्ग के बच्चों को मिलेगा।

कुलदीप कुमार ने आगे कहा कि आने वाले समय में इस योजना का लाभ सभी बच्चों को देने पर भी विचार किया जाएगा। 

दिल्ली के चुनावी मौसम में केजरीवाल की तरफ से वादों की झड़ी लगा दी गयी है, ऐसे में बड़ा सवाल ये भी खड़ा होता है कि नेताओं को चुनाव के मौके पर ही क्यों वादे करते हैं? क्यों नहीं सत्ताधारी पार्टी ने चुनाव से पहले से इस तरह की योजनाओं को लागू कर दिल्ली की जनता को लाभ पंहुचाया?

Exit mobile version