Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Election: दिल्ली का सियासी दंगल हुआ दिलचस्प, एक और पार्टी ने ठोकी ताल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिलचस्प टक्कर देखने को मिल सकती है। अब दिल्ली चुनाव के सियासी दंगल में एक और पार्टी ने ताल ठोकने का ऐलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Election: दिल्ली का सियासी दंगल हुआ दिलचस्प, एक और पार्टी ने ठोकी ताल

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान होना अभी बाकी है लेकिन इससे पहले ही सियासी सरगर्मियां दिनों-दिन चरम पर पहुंचती जा रही है। कई दलों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली का चुनावी दंगल इस बार पहले के मुकाबले और ज्यादा दिलचस्प होने की संभावना जतायी जा रही है।

दिल्ली चुनाव को लेकर जारी राजनीतिक खींचतान

दिल्ली चुनाव को लेकर जारी राजनीतिक खींचतान के बीच जीतन राम मांझी की पार्टी HAM ने भी गुरूवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है। HAM कई सीटों पर अपने स्वंत्रत उम्मीदवार उतारेगी।

जीतन राम मांझी की पार्टी HAM

इससे पहले माना जा रहा था कि जीतन राम मांझी की पार्टी HAM दिल्ली में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है। इसके लिये HAM लगातार भाजपा के संपर्क में थी लेकिन बताया जाता है कि भाजपा की ओर से साथ चुनाव लड़ने को लेकर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद जीतन राम मांझी ने अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव

पार्टी ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये जल्द ही उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की जाएगी। HAM के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने कई बार बीजेपी नेतृत्व से संपर्क किया लेकिन भाजपा की तरफ से उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया।

Exit mobile version