डाइनामाइट न्यूज की झोली में एक और अवार्ड

डीएन ब्यूरो

देश की सुप्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना सुधा चंद्रन, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी में डाइनामाइट न्यूज को पीएचडी चैम्बर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बेस्ट मीडिया के खिताब से सम्मानित किया गया। इससे पहले डाइनामाइट न्यूज के संस्थापक और संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश को प्रतिष्ठित केएम मुंशी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

डाइनामाइट न्यूज परिवार की ओर से अवार्ड प्राप्त करते समाचार संपादक सुभाष रतूड़ी
डाइनामाइट न्यूज परिवार की ओर से अवार्ड प्राप्त करते समाचार संपादक सुभाष रतूड़ी


नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज पत्रकारिता जगत में नित नये आयम और उंचाईयां प्राप्त कर रहा है, जिसे समाज में बखूबी सराहा भी जा रहा है। इसी आदर्श और इनोवेटिव पत्रकारिता के कारण डाइनामाइट न्यूज की झोली में एक और बड़ा सम्मान आया है। देश की प्रमुख हर्बल कंपनी आयुर्वेट ने डाइनामाइट न्यूज को राजधानी के पीएचडी चैम्बर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम और कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया गया। 

यह भी पढ़ें: मनोज टिबड़ेवाल आकाश को मिला देश का प्रतिष्ठित केएम मुंशी अवार्ड 

समारोह को संबोधित करते केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

इस समारोह में सुप्रसिद्ध भारत नाट्यम नृत्यांगना सुधा चंद्रन, केन्द्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रही। डाइनामाइट न्यूज को यह सम्मान देश की प्रमुख हर्बल कंपनी आयुर्वेट ने अपनी 25वीं वर्षगांठ पर पर दिया। 

इससे पहले बेहतर, प्रेरक और आदर्श पत्रकारिता के लिये भी डाइनामाइट न्यूज के संस्थापक और संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश को भारतीय विद्या भवन द्वारा प्रतिष्ठित केएम मुंशी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

समारोह में उपस्थित गणमान्य लोग

आयुर्वेट की 25वीं वर्षगांठ पर बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता एवं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आयुर्वेट द्वारा देश और समाज के लिये किये जा रहे बेहतर कार्यों के सराहना करते हुए कि आज हर व्यक्ति बेहतर खाना चाहता है लेकिन कोई भी खेती-किसानी नहीं करना चाहता, जो काफी चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेट ने 25 वर्ष पहले जिन उद्देश्यों के साथ अपनी यात्रा शुरू की उसमे उसने कृषि और प्रकृति को साथ रखा और एक इनोवेशन व टीम वर्क के जरिये जो लक्ष्य प्राप्त किये, उनसे हर किसी को सीख लेनी चाहिये। 

आयुर्वेट के चैयरमेन प्रदीप बर्मन, मैनेजिंग डारेक्टर मोहन जी सक्सेना व अन्य

 

इस मौके पर आयुर्वेट के चैयरमेन प्रदीप बर्मन औऱ मैनेजिंग डारेक्टर मोहन जी सक्सेना ने अपनी कंपनी में पिछले 25 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को 5, 10, 15 और 25 वर्षों की गणना के आधार पर सम्मानित भी किया। इस मौके पर कई राजनेता, उद्योगपति, मीडिया जगत से जुड़ी हस्तियां, कई वरिष्ठ पत्रकार, उद्यमी, अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञ, दूरदर्शन न्यूज़ नई दिल्ली के समाचार संपादक डॉ. ओपी यादव, पत्रकार रश्मि प्रकाश, आयुर्वेट कंपनी के तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। 










संबंधित समाचार