Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Crime: दिल्ली के संगम विहार गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार

दक्षिण दिल्ली के संगम विहार में लड़की पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Crime: दिल्ली के संगम विहार गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के संगम विहार में स्कूली छात्रा पर जानलेवा हमले के आरोपी अमानत अली को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने संगम विहार में रहने वाली लड़की की 25 अगस्त को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया था।

आरोपी अमानत अली युवती से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में आया था और उससे बातचीत किया करता था। जब युवती ने लड़के से बात करनी बंद कर दी तो आरोपी ने उसको जान से मारने का फैसला किया। इसी वजह से वह पिछले 4-5 महीनों से लगातार युवती का पीछा भी कर रहा था।

यह भी पढ़ें: स्पेशल कोर्ट के पास भेजा गया अंकिता सिंह का केस, जानिये पूरा मामला

दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी बेनिता मैरी जयकर से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय सूत्रों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो अन्य लोग घटनास्थल पर देखे गए थे। तीनों आरोपी अमानत अली, बॉबी और पवन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से घटना को अंजाम दिए जाने वाले हथियार भी बरामद किए गए हैं।

Exit mobile version